अकलेरा (झालावाड़).जिले के अकलेरा क्षेत्र मेंं लॉक डाउन और धारा 144 का असर दिखाई दिया. पूरे क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर सन्नाटा छाया रहा. वहीं, सुबह 8 से 12 बजे तक दुकानें खुली रही, जिसमें लोगों ने अपनी जरूरत का सामान खरीदा. इस दौरान अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर मीणा ने आम जनता से कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर अपील की.
अकलेरा डीवाईएसपी जसवीर मीणा ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे प्रशासन के कार्यो को बताया. उन्होंने कहा कि इस महामारी का यह संक्रमण काल है. इससे समय रहते जागरूक नहीं हुए तो परिणाम भयावक हो सकते हैं. जसवीर मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने इस महामारी से बचाव के लिए 31 मार्च तक लाॅक डाउन के आदेश जारी किए गए हैं.