झालावाड़. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन के कारण लोगों के सामने बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. लॉकडाउन में काम नहीं मिल पाने की वजह से आमजन की जेब पर भारी मार पड़ी है. ऐसे वक्त में अब लोग दो वक्त की रोटी के लिए कड़ा संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं.
ऐसा ही एक नजारा झालावाड़ शहर की गलियों में भी देखने को मिला. जहां पर 8 और 10 वर्ष के दो बच्चे महज चंद पैसों के लिए घर-घर जाकर पानी-पूरी बेच रहे हैं ताकि परिवार के सदस्यों के भूखे पेट के लिए दो रोटी का इंतजाम हो पाए. लॉकडाउन में काम के अभाव में बच्चों के माता-पिता के पास कोई भी काम नहीं बचा है. जिसके चलते घर में पैसों के साथ साथ खाने-पीने के जरूरी सामान भी खत्म हो गए हैं. ऐसे में अब बच्चे घर घर जाकर पानी पूरी बेच रहे हैं, जिसके बदले में उनको 10 से 20 रुपये तक मिल जाते हैं.
पढ़ेंःगहलोत जी भाजपा आपको क्यों अस्थिर करेगी, झगड़ा तो आपके घर में है: सतीश पूनिया