राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में सर्दी का सितम जारी, सिलेंडर पर जम गई बर्फ की परत - Aklera news

झालावाड़ के अकलेरा में भी शुक्रवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया. सुबह से ही घने कोहरे के बीच हल्की बूंदा-बांदी भी हुई. वहीं, लोग वाहनों की लाइट और इंडीकेटर जला कर सफर करते नजर आए. खास बात यह रही कि गैस सिलेंडर के बाहर बर्फ की परत जम गई.

झालावाड़ में कड़ाके की सर्दी, Winter in Jhalawar
झालावाड़ में कड़ाके की सर्दी

By

Published : Jan 3, 2020, 9:22 PM IST

अकलेरा (झालावाड़). जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हड्डियां कंपकंपा देने वाली सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, कस्बे में शुक्रवार को दोपहर बाद ही सूरज के दर्शन हो पाए और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

झालावाड़ में सर्दी का सितम जारी

जिले में शुक्रवार को तापमान न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि, अधिकतम तापमान 23 और 24 डिग्री के बीच रहा. वहीं, तेज हवाओं के चलते लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलने में परहेज करते नजर आए और जो लोग बाहर थे वह भी अलाव तापते दिखे. अकलेरा में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा. घने कोहरे के बीच लोगों को वाहनों की लाइट जला कर सफर करना पड़ा.

पढ़ें- जेके लोन अस्पताल पहुंचे मंत्री रघु शर्मा, भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हुए आमने-सामने

सर्दी के तेवर देख कर इस बार अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा. वहीं, घरेलू कार्य करने वाली महिलाओं ने बताया कि ठंड के चलते गैस सिलेंडर के बाहर बर्फ की परत जम गई है. शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदा-बांदी भी होती रही. जिसके चलते लोग ठिठुरने को मजबूर रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details