अकलेरा (झालावाड़). जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हड्डियां कंपकंपा देने वाली सर्दी ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. वहीं, कस्बे में शुक्रवार को दोपहर बाद ही सूरज के दर्शन हो पाए और तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला.
जिले में शुक्रवार को तापमान न्यूनतम 6 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि, अधिकतम तापमान 23 और 24 डिग्री के बीच रहा. वहीं, तेज हवाओं के चलते लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलने में परहेज करते नजर आए और जो लोग बाहर थे वह भी अलाव तापते दिखे. अकलेरा में सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा. घने कोहरे के बीच लोगों को वाहनों की लाइट जला कर सफर करना पड़ा.