झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र के गांव करणपुरा में देर रात्रि को एक तेंदुआ देखा गया, जो पानी की तलाश में छोटी बावड़ी में गिर गया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम को दी, जिस पर वन विभाग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
वन विभाग टीम के नाकेदार कैलाश मीणा ने रेस्क्यू टीम को सूचित किया, जिस पर कोटा टीम करणपुरा गांव के लिए रवाना हुई, इस दौरान तेंदुआ की तबीयत खराब थी, तो वन विभाग की टीम ने रस्सी में बाल्टी लगाकर पानी भरकर नीचे बावड़ी में भेजा. ज्यादा गहराई नहीं होने के कारण तेंदुआ मौका देखकर रस्सी पर चढ़ भाग निकला. वन विभाग टीम ने रेस्क्यू टीम को तुरंत सूचित कर वहीं रोक दिया. पूर्व में भी क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया था. वन विभाग के नाकेदार कैलाश मीणा ने बताया कि शाम अंधेरा होने के बाद एक बावड़ी में तेंदुआ देखा गया, जो पानी की तलाश में बावड़ी में गिर गया.