राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वकील का अपहरण कर मारपीट मामलाः अजमेर में साथी वकीलों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग

अजमेर के नसीराबाद में वकील का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने का मामला गरमाता जा रहा है. ऐसे में आज अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में वकीलों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, ajmer news
नसीराबाद में वकील का अपहरण कर मारपीट मामला

By

Published : Dec 10, 2020, 10:48 AM IST

अजमेर. नसीराबाद में वकील का अपहरण कर उसके साथ मारपीट में साथी वकीलों में रोष व्याप्त है. ऐसे में गुरुवार को साथी वकीलों ने अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की.

नसीराबाद में वकील का अपहरण कर मारपीट मामला

ज्ञापन के जरिए साथी वकीलों ने बताया कि पिछले 7 दिसंबर को वकील देवेंद्र मनेठिया को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मुकदमे की बात के बहाने घर से बुलाया और अपरहण कर बोलेरो गाड़ी में ले गए. इसके बाद वकील से अज्ञात लोगों ने रास्ते में मारपीट कर उसे हाईवे पर छोड़कर कर चले गए, जिसके बाद पूरे मामले की रिपोर्ट नसीराबाद थाने में दर्ज कराई गई थी. इसके साथ ही पुलिस को घटना के बाद आए फोन नंबर भी उपलब्ध कराए गए थे.

पढ़ें:भीलवाड़ा में जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए चुनाव आज, बीजेपी-कांग्रेस को क्रॉस वोटिंग का सता रहा डर

वहीं, बार एसोसिएशन ने सभी वकीलों से मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद आरोपियों की पैरवी नहीं करने का भी आग्रह किया है. ज्ञापन देने गए शिष्टमंडल में उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, संदीप यादव, पीयूष जैन, मनोज डीडवानिया, कपिल शर्मा, इंद्र धनवानी सहित कई लोग मौजूद रहे.

नसीराबाद में भी सौंपा ज्ञापन

उधर, स्थानीय वकील देवेंद्र प्रजापत के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर देने के आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी करने और वकीलों की सुरक्षा करने की मांग को लेकर वकीलों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. यह ज्ञापन बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुखदेव चौधरी के नेतृत्व में सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details