झालावाड़.इतिहासकार ललित शर्मा को पद्मश्री डॉ. वाकणकर स्मृति सम्मान से नवाजा गया है. उज्जैन के विक्रम विश्वविद्यालय के प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया था. इसमें झालावाड़ के इतिहासकार ललित शर्मा को ‘पद्मश्री डाॅ. वाकणकर स्मृति सम्मान-2021’ से सम्मानित किया गया है. शर्मा को यह सम्मान मालवा के ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में शाजापुर एवं आगर जिले के इतिहास के अनछुए पक्षों को उजागर कर प्रकाशित करने एवं डाॅ. वाकणकर के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया है.
इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. अखिलेश कुमार पाण्डेय एवं विभागाध्यक्ष डाॅ. आरके अहीरवार ने ललित शर्मा को शाल, पुष्पहार पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह और अभिनन्दन पत्र भेंट कर सम्मानित किया. समारोह में विक्रम विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त 60 महाविद्यालयों के लगभग 100 इतिहास व्याख्याता तथा उज्जैन के इतिहासकार भी मौजूद रहे.