झालावाड़. संभागीय आयुक्त कोटा कैलाश चन्द मीना इन दिनों झालावाड़ के दौरे पर हैं. ऐसे में उन्होंने भवानीमण्डी उपखण्ड कार्यालय तथा पंचायत समिति कार्यालय का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण विभागों के ब्लाक स्तरीय अधिकारियों के विभागीय कार्यों की समीक्षा की. संभागीय आयुक्त ने कहा कि सम्पर्क पोर्टल एवं जनसुनवाई में प्राप्त आमजन से जुड़ी हुई समस्याओं एवं प्रकरणों का निस्तारण संवेदनशीलता के साथ निर्धारित समय में करें.
उन्होंने नगर पालिका भवानीमण्डी के अधिशासी अधिकारी राधेश्याम छीम्पा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाएं. उन्होंने छीम्पा के खिलाफ साफ-सफाई के कार्य समय पर पूर्ण नहीं करवाने की शिकायतें मिलने तथा नगर पालिका के आय के स्रोत बढ़ाने के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर संभागीय आयुक्त ने नगर पालिका ईओ को प्रतिदिन 11 बजे उपखण्ड अधिकारी भवानीमण्डी के कार्यालय में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किए तथा उपखण्ड अधिकारी रामप्रकाश को नगर पालिका ईओ के कार्यों की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश भी प्रदान किए. उन्होंने नगर पालिका ईओ को भवानीमण्डी में ढीले पड़े विद्युत तारों एवं टेढ़े विद्युत खम्भों को विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर ठीक करवाने के निर्देश प्रदान किए.
संभागीय आयुक्त ने बताया कि भवानीमण्डी में कोविड-19 की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा. जिसके अन्तर्गत सरकार एवं चिकित्सा विभाग द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने के लिए समझाइश करने के साथ-साथ बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों, दुकानदारों एवं ग्राहकों के चालान भी काटे जाएंगे.
उन्होंने नगर पालिका, जलदाय, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य करते समय आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पडे़. इस दौरान वित्तीय वर्ष 2020-21 के लम्बित कार्यों को पूर्ण करने तथा आगामी वित्तीय वर्ष में सुनियोजित तरीके से रूपरेखा बनाने के संबंध में चर्चा की गई.