झालावाड़. जिले के झालरापाटन में शुरू होने वाले राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले में सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र चंद्रभागा नदी में आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी भी तैनात रहे. वहीं, एसडीआरएफ की टीम भी लगातार निगरानी रख रही थी.
400 जवानों का दल चप्पे-चप्पे पर तैनात है : कोटा पुलिस उप अधीक्षक लोकेंद्र पालीवाल ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना रहती है. ऐसे में पुलिस विभाग की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. महिला सुरक्षा सहित नदी किनारे हादसों को रोकने के लिए भी अतिरिक्त महिला और पुलिस कांस्टेबल को लगाया गया है. एसडीआरएफ की टीमें भी बोट से चक्कर लगाकर लगातार निगरानी रख जा रही हैं, जिससे कोई भी श्रद्धालु हादसों का शिकार न हो. पुलिस प्रशासन ने करीब 400 जवानों का दल चप्पे-चप्पे पर तैनात किया है.