मनोहरथाना (झालावाड़). कोरोना वायरस के चलते पूरे देश की अर्थव्यवस्था डगमगा चुकी है. ऐसे में खाद्यान्न की समस्या भी उत्पन्न हो चुकी है. इसके लिए झालावाड़ जिले के प्रसिद्ध ऐतिहासिक नगरी कामखेड़ा बालाजी धाम पर सार्वजनिक ट्रस्ट कामखेड़ा बालाजी ने असहाय और दिहाड़ी मजदूरों के लिए भोजन और राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए.
ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन लाल मीणा ने बताया कि लगभग अभी तक 250 से अधिक राहत सामग्री के पैकेट तैयार किए जा चुके हैं. वहीं धार्मिक स्थल के आसपास के मजदूरों को राहत सामग्री पैकेट दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में धारा 144 लागू होने के साथ-साथ लॉकडाउन का पूर्णता से लोगों ने समर्थन किया है.