झालावाड़. एसीबी इकाई ने मंगलवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले की पिड़ावा नगरपालिका में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता तथा संविदाकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को 40 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
एसीबी के अनुसार आरोपियों ने नगरपालिका से दुकानों की निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में परिवादी से 50 हजार रुपए रिश्वत राशि देने की पेशकश की थी. जिसके बाद परिवादी द्वारा 40 हजार रुपए देने की बात कही गई थी. वहीं इधर मामले में जानकारी देते हुए एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा झालावाड़ एसीबी इकाई में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि पिड़ावा नगर पालिका में कार्यरत कनिष्ठ अभियंता अर्जुन देव पाटीदार द्वारा उसकी तीन दुकानों पर द्वितीय तथा तृतीय मंजिल के निर्माण स्वीकृति जारी करने की एवज में 50 हजार रुपए रिश्वत राशि देने का लगातार दबाव बनाया जा रहा है.