राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ और डग पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पांच हथियार तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ भी बरामद

अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए झालावाड़ कोतवाली और डग पुलिस ने अवैध हथियारों के सौदागरों को पकड़ लिया. पुलिस द्वारा उनके पास से हथियारों और मादक पदार्थों को भी बरामद कर लिया गया है.

jhalawar news,  dealers of illegal weapons arrested jhalawar,  police arrested 2 illegal weapons dealers jhalawar, dag news,  पुलिस ने 2 अवैध हथियार डीलर को किया गिरफ्तार झालावाड़, झालावाड़ समाचार,  अवैध हथियारों के डीलर गिरफ्तार झालावाड़, डग समाचार
अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 7, 2020, 4:38 PM IST

झालावाड़.झालावाड़ कोतवाली और डग पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ डग इलाके मे कार्रवाई करना शुरू की. इस के दौरान अवैध हथियार के सौदागरों ने पुलिस की भनक लगने पर बोगस ग्राहक को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया. जिसके बाद पुलिस ने 1 घंटे की कड़ी कार्रवाई करते हुए बोगस ग्राहक को उन बदमाशों के चंगुल से मुक्त कराया और साथ ही 5 बदमाशों को भी गिरफ्तार भी कर लिया. यह सभी बदमाश अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के धंधे में लिप्त हैं. पुलिस ने 3 अवैध पिस्टल, 5 धारदार हथियार, 10 किलो गांजा और 10 ग्राम स्मैक भी बदमाशों के कब्जे से बरामद की.

अवैध हथियार और मादक पदार्थ के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :मेरे समय जेएनयू में कोई 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग नहीं था : जयशंकर

मामले की जानकारी देते हुए गंगाधर डीएसपी बृजमोहन ने बताया कि झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर अवैध हथियार के तस्करों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत एक मुखबिर की सूचना पर झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस जिले के डग थाना क्षेत्र में एक बोगस ग्राहक को लेकर हथियार के सौदागरों को पकड़ने पहुंची. लेकिन पुलिस की सौदेबाजी के दौरान ही अवैध हथियार तस्कर बदमाशों को पुलिस की भनक लग गई. इस पर उन्होंने बोगस ग्राहक को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया और उसे लेकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने के बाद झालावाड़, डग और गंगधार पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए डग कस्बे के पठारी मोहल्ले में स्थित एक मकान से बोगस ग्राहक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा लिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों सोहेल, अरमान, हबीब, अरबाज और मोनू को भी धर दबोचा. पुलिस को इनके पास से 3 अवैध पिस्टल, 5 धारदार हथियार, 10 किलो गांजा और 10 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस टीम इन बदमाशों से गहन पूछताछ में जुटी है, जिसके बाद कई अन्य बड़े खुलासे भी हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details