झालावाड़.झालरापाटन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह की आकस्मिक चेकिंग करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम ने 1 लाख 34 हजार रुपये की राशि जब्त की है. इसके अलावा दो बैंकों के तीन एटीएम भी जब्त किए हैं. ऐसे में सुमेर सिंह से जब्त राशि और बैंक खातों में जमा पैसों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:राजस्थान में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी...अब यहां EO को लाखों रुपये की रिश्वत लेते दबोचा
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि झालरापाटन नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुमेर सिंह के खिलाफ उनको लगातार भ्रष्टाचार की गोपनीय शिकायतें मिल रही थीं, जिसके चलते उन पर निगरानी रखी जा रही थी. ऐसे में आरोपी के बैग में 1 लाख 34 हजार रिश्वत राशि के अवैध तौर पर वसूलकर एक निजी ट्रैवल्स की बस से अपने गांव चिड़ावा जाते समय झालरापाटन बस स्टैंड से पहले ही आकस्मिक चेकिंग की गई.
यह भी पढ़ें:रतनपुर बॉर्डर पर ACB की कार्रवाई, अवैध वसूली करते परिवहन विभाग के उपनिरीक्षक सहित 4 गिरफ्तार
बता दें कि चेकिंग के दौरान पैसे के अलावा आरोपी के पास से एचडीएफसी बैंक के दो एटीएम कार्ड और स्टेट बैंक का एक एटीएम कार्ड भी मिला. इनमें से एचडीएफसी बैंक के दोनों खातों में कुल 59 लाख 25 हजार 508 रुपए और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खाते में 2,015 रुपये जमा होना पाया गया. इसके संबंध में संबंधित बैंकों से बैंक विवरण प्राप्त करके जांच की जाएगी.