राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Covid-19: झालावाड़ की सेंट्रल जेल हुई सेनेटाइज, बंदियों को वितरित किए गए मास्क - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस को लेकर झालावाड़ सेंट्रल जेल में सभी बंदियों की स्क्रीनिंग करने के बाद बंदियों और कर्मचारियों को मास्क उपलब्ध करवाए गए हैं. साथ ही जेल को पूरी तरह से सैनिटाइज कर दिया गया है.

सेंट्रल जेल हुई सेनेटाइज, Central Jail was sanitized
सेंट्रल जेल हुई सेनेटाइज

By

Published : Mar 21, 2020, 11:13 AM IST

झालावाड़. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए झालावाड़ की सेंट्रल जेल में उपाय किए जाने लगे गए हैं. जेल के सभी वार्ड, बैरक, स्नानघर, शौचालय और कार्यालय को सोडियम हाइपोक्लोराइड से छिड़काव करवाकर सैनिटाइज करवाया गया है.

झालावाड़ की सेंट्रल जेल हुई सेनेटाइज

जेल अधीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि कोरोना से बचाव को लेकर जेल में फुलप्रूफ इंतजाम किए गए हैं. कारागृह में आने वाले नए बंदियों, आगंतुकों, कर्मचारियों और अधिकारियों को साबुन और सेनिटाइजर से हाथ साफ करवाए जाते हैं. उसके बाद ही प्रवेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मास्क और सेनिटाइजर प्राप्त कर लिए गए हैं.

पढ़ें:COVID-19: प्रदेश में कोरोना के 6 और मरीज आए सामने, कुल संख्या बढ़कर हुई 23, भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू

ऐसे में सभी कर्मचारियों और बंदियों को मास्क दे दिए गए हैं. साथ ही बंदियों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक भी किया जा रहा है. आने जाने वाले बंदियों को मास्क के बिना बाहर नहीं भेजा जाता है और वापस प्रवेश होने पर सेनिटाइज करके ही प्रवेश दिया जाता है. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के एक दल की ओर से सभी 432 बंदियों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है. जिसमें कोई भी बन्दी कोरोना संदिग्ध नहीं पाया गया है. किसी में भी इस प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details