मनोहरथाना (झालावाड़). सरकार और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से कोरोना जनजागृति के लिए कई कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसे में जिले के डग निवासी एक युवक कोरोना से ग्रामीणों को जगाने के लिए इलाकों में घूमकर मास्क और दो गज दूरी सहित अन्य सावधानियों के बारे में गीतों के माध्यम से जागरूक करने में लगा हुआ हैं.
आमजन में जनजागृति के लिए विगत साल भी खुद अपने खर्चे से देश सेवा का काम किया. वहीं अभी कोरोना के प्रति लोगों को जगाने के लिए एक नए अंदाज में गाने सुनाकर लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने और 2 गज की दूरी का पालन करवाने का निवेदन करते हैं और कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं. विष्णु भारतेश पिछले कई साल से खुद अपने खर्चे से देश के कई हिस्सों में स्वच्छता की अलख जगा चुके हैं. कोरोना काल में इनका संदेश इनकी जागृति लोगों के लिए प्रेरणा बन रही हैं. वही कई लोग इनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ करने का संकल्प ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें.टेंपो चालक की अनूठी मुहिम, बढ़ते कोरोना को लेकर शहर में घूम-घूम कर रहा जागरुक