राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIDEO : वूफर और माइक लेकर बाइक से गांव-ढाणी निकला ये देहाती छोरा, खास अंदाज और खास मैसेज - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ के डग निवासी एक युवा ने कोरोना के प्रति जागरुकता फैलाने का बीड़ा उठाया है. डग निवासी विष्णु गांव में घूम-घूमकर गाना गाकर लोगों को कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील कर रहे हैं.

corona case in Jhalawar, झालावाड़ न्यूज
झालावाड़ का युवक फैला रहा जागरुकता

By

Published : Apr 23, 2021, 9:53 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). सरकार और समाजसेवी संस्थाओं की ओर से कोरोना जनजागृति के लिए कई कार्यक्रम हो रहे हैं. ऐसे में जिले के डग निवासी एक युवक कोरोना से ग्रामीणों को जगाने के लिए इलाकों में घूमकर मास्क और दो गज दूरी सहित अन्य सावधानियों के बारे में गीतों के माध्यम से जागरूक करने में लगा हुआ हैं.

झालावाड़ के युवक की पहल

आमजन में जनजागृति के लिए विगत साल भी खुद अपने खर्चे से देश सेवा का काम किया. वहीं अभी कोरोना के प्रति लोगों को जगाने के लिए एक नए अंदाज में गाने सुनाकर लोगों को मास्क पहनने, हाथ धोने और 2 गज की दूरी का पालन करवाने का निवेदन करते हैं और कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं. विष्णु भारतेश पिछले कई साल से खुद अपने खर्चे से देश के कई हिस्सों में स्वच्छता की अलख जगा चुके हैं. कोरोना काल में इनका संदेश इनकी जागृति लोगों के लिए प्रेरणा बन रही हैं. वही कई लोग इनसे प्रेरणा लेकर देश के लिए कुछ करने का संकल्प ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें.टेंपो चालक की अनूठी मुहिम, बढ़ते कोरोना को लेकर शहर में घूम-घूम कर रहा जागरुक

बता दें कि विष्णु एक मध्यमवर्गीय परिवार से आते हैं. उन्होंने अपने जीवन का संकल्प लक्ष्य केवल देश को समर्पित किया है. ऐसे आज के युवा कम ही देखने को मिलते हैं, जो खुद से ज्यादा राष्ट्र से प्यार करते हैं. विष्णु भारतेश का जुनून, जज्बा, उत्साह और उमंग देश के लिए जरूरी है. विष्णु झालावाड़ जिले के डग सहित तिसाई लसूडिया देवगढ़ जामुनिया सहित कई गांवों में लोगों को कोरोना के प्रति जगा रहे हैं.

यह भी पढ़ें.Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 14468 नए मामले, 59 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 1 लाख के पार

डग निवासी युवक विष्णु भारतेश 5 दिसंबर 2015 से स्वच्छ भारत मिशन को क्रांति के रूप में चलाने के लिए खुद अपने खर्चे पर खुद गंदगी साफ कर गांव-गांव ढाणी ढाणी शहर शहर स्कूल और कॉलेजों में जा जाकर लोगो को जागरूक कर चुके हे. भारतेश ने बताया कि अपनी बाइक से घूम-घूम कर बाइक पर लगा माइक पर देशभक्ति गीतों के साथ देशवासियों को स्वच्छता के प्रति जागृत करते आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details