राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ विकास मंच ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित - झालावाड़ विकास मंच ने किया सम्मान

झालावाड़ में झालावाड़ विकास मंच की ओर से कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. ये कोरोना वॉरियर्स अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस से लड़ रहे हैं. इस दौरान इन लोगों को माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

Jhalawar news, Corona Warriors honored, Jhalawar Vikas Manch
झालावाड़ में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

By

Published : May 16, 2020, 3:51 PM IST

झालावाड़. जिले में झालावाड़ विकास मंच और चंद्रावती प्रेस क्लब की ओर से कोरोना महामारी के दौरान जिलेभर में अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन कर रहे विभिन्न कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. इस अवसर पर झालावाड़ विकास मंच के संयोजक जितेंद्र जैकी, संरक्षक दिनेश सक्सेना, अध्यक्ष कन्हैया लाल कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित शर्मा, उपाध्यक्ष अलीम बेग और मुख्य अतिथि राकेश गौड़ ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे कर्मवीरों का सैनिटाइज के बाद माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया.

यह भी पढ़ें-RTE के तहत ढाई लाख तक की आय वालों के बच्चे स्कूलों में पढ़ेंगे नि:शुल्क

इस दौरान विकास मंच की ओर से पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सफाईकर्मियों, समाजसेवियों, गौसेवकों को सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना करते हुए कोरोना वायरस से सुरक्षा के उपायों की भी जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ें-यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप इंदौरा को बनाया गया AICC का सचिव और MP कांग्रेस का सह प्रभारी

झालावाड़ विकास मंच के संयोजक जितेंद्र जैकी ने बताया कि कोरोना महामारी के इस भयानक दौर में भी अपनी जान जोखिम में डालकर कई कोरोना वॉरियर्स, चिकित्सा, समाजसेवा, पुलिस और स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. अभियान के तहत शहर में अन्य स्थानों पर भी अपने कर्तव्य में जुटे सभी कर्मवीरों और संस्थाओं का सम्मान किया जाएगा. ऐसे लोगों का सम्मान करने से उनकी हौसला अफजाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details