झालावाड़.जिले के पांच नगरीय निकायों में आज निकाय उपाध्यक्ष की तस्वीर साफ हो गई. आज जिले के पांच नगरीय निकाय जिनमे झालावाड़ नगर परिषद, झालरापाटन नगर पालिका में भाजपा के निकाय उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. वहीं जिले के पिड़ावा नगर पालिका में दोनों दलों के मत बराबर रहने पर आज भी लॉटरी से फैसला हुआ. जिसमें फिर से भाजपा ने बाजी मारते हुए निकाय उपाध्यक्ष के पद पर अपनी जीत का परचम फहराया.
वहीं जिले की अकलेरा और भवानीमंडी नगर पालिका में कांग्रेस अपने उपाध्यक्ष बनाने में कामयाब रही. जिले की नगर परिषद झालावाड़ में भाजपा के प्रदीप सिंह उप सभापति चुने गए, उन्होंने कांग्रेस के शुभेन्द्र सिंह को 9 मतों से पराजित किया. इसी प्रकार नगर पालिका भवानीमण्डी में कांग्रेस के अनिल वर्मा उपाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने अविनाश कुमार को 2 मतों से हराया. वहीं नगर पालिका झालरापाटन में भाजपा के दीपक राठौर उपाध्यक्ष चुने गए.
उन्होंने कांग्रेस के रिजवान अहमद को 13 मतों से हराया. नगर पालिका अकलेरा में कांग्रेस के सलीम मोहम्मद उपाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने भाजपा के सत्यनारायण को 11 मतों से पराजित किया. वहीं जिले का सबसे रोमांचक मुकाबला पिडावा नगरपालिका में सामने आया जहां कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों को 10-10 पार्षदों के वोट मिलने के बाद लॉटरी से उपाध्यक्ष के पद का फैसला हुआ. जिसमें भाजपा के राजू माली लॉटरी की ओर से उपाध्यक्ष चुने गए. उन्होंने कांग्रेस के कालूराम को हराया.
पढ़ें-झालावाड़: स्कूल खुलते ही कोरोना का अटैक, 3 छात्राएं और 1 शिक्षिका मिली पॉजिटिव
बता दें कि पिडावा नगर पालिका में कल अध्यक्ष पद के चुनाव में भी लॉटरी से ही फैसला हुआ था. जिसमें भाजपा ने ही बाजी मारते हुए अध्यक्ष पद पर भी अपना कब्जा जमाया था. इस दौरान झालावाड़ नगर परिषद के उपसभापति चुने गए प्रदीप सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल में पूरी पारदर्शिता के साथ शहर में विकास कार्य किया जाएगा.