झालावाड़.भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती के अवसर पर झालावाड़ के मिनी सचिवालय के ऑडिटोरियम में फोटो प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका उद्घाटन जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने विधिवत फीता काटकर किया. इसके बाद उन्होंने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.
झालावाड़ में बाल दिवस पर फोटो प्रदर्शनी प्रदर्शनी में 50 छाया चित्रों के माध्यम से नेहरू जी के राजस्थान प्रवास और भ्रमण को दिखाया गया. जिसमें कोटा डोरिया का अवलोकन करते हुए, जैसलमेर यात्रा के दौरान ऊंट की सवारी, नागौर में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायती राज का शुभारंभ करते हुए, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम का 4 नवंबर 1963 को शिलान्यास करते हुए, उदयपुर पैलेस में महाराजा के साथ दिखाया गया.
यह भी पढ़ें- बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन, दिखाई गई नेहरू की झलकियां
साथ ही राजस्थान विधानसभा के सदस्यों के साथ विधानसभा के बाहर फोटो खिंचाते हुए, पिलानी स्थित बिरला तकनीकी इंस्टीट्यूट में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए और विद्युत उपकरणों का निरीक्षण करते हुए, उदयपुर में आयोजित आमसभा में लोगों को संबोधित करते हुए, जैसलमेर में ग्रामीणों से मिलते हुए और खादी ग्रामोद्योग का निरीक्षण करते हुए, छोटे बच्चों से वार्तालाप करते हुए. उनका उदयपुर में प्रदर्शनी का अवलोकन करने वाले फोटोग्राफ्स के साथ-साथ उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़े हुए विभिन्न छायाचित्र प्रदर्शित किए गए.
यह भी पढ़ें- जवाहरलाल नेहरू के राजस्थान दौरे से जुड़े दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
इस दौरान भारत सरकार की ओर से बनाई गई फिल्म दिखाई गई, जिसे अतिथियों और बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ देखा. इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर दाताराम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा तथा सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भी मौजूद रहे.
कोटा के इटावा में 'बाल दिवस' पर बालसभा का आयोजन
कोटा के इटावा उपखंड क्षेत्र में चाचा नेहरू के जन्मदिवस को बालदिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसके चलते सुल्तानपुर, मदनपुरा, अयाना और इटावा के सीनियर स्कूलों में बालसभाएं आयोजित की गई. साथ ही बच्चों के प्रिय कहे जाने वाले चाचा पं. जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया.
कोटा के इटावा में 'बाल दिवस' पर बालसभा का आयोजन वहीं सुल्तानपुर कस्बे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रभारी रिंकू चौधरी की अध्यक्षता में बाल दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें उत्साह के साथ विद्यालय की छात्राओं की ओर से एक से बढ़कर एक सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत प्रस्तुति और नृत्य प्रस्तुति दी गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: बाल दिवस के अवस पर कई जगहों पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
इसके बाद विद्यालय में बाल मेले कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ. जिसमें विद्यालय के छात्राओं की ओर से यहां सुंदर-सुंदर व्यंजन बनाकर उनकी दुकानें लगाई गई. जहां पर जमकर खरीदारी हुई. इस मौके पर सभी में खासा उत्साह नजर आया. बाल सभा के दौरान छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई.