राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करते हुए ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान शहीद निर्भय सिंह को दी श्रद्धांजलि - राजस्थान न्यूज

झालावाड़ में शनिवार को 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' में शहीद हुए निर्भय सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर शहरवासी निर्भय सिंह सर्किल पर एकत्रित हुए और शहीद की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी.

halawar News, Rajasthan News
झालावाड़ में मनाई गई शहीद निर्भय सिंह की पुण्यतिथि

By

Published : Jun 6, 2020, 5:54 PM IST

झालावाड़.36 साल पहले पंजाब में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए निर्भय सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान शहरवासी निर्भय सिंह सर्किल पर एकत्रित हुए और शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहरवासियों ने निर्भय सिंह की प्रतिमा के पास क्षतिग्रस्त हुए सर्किल के पुनर्निर्माण की भी मांग की.

झालावाड़ में मनाई गई शहीद निर्भय सिंह की पुण्यतिथि

बता दें कि, 36 साल पहले आज ही के दिन झालावाड़ के निर्भय सिंह ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी. इस मौके पर हर साल उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन होता है. उसी तरह इस बार भी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन इस बार कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते शहरवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्भय सिंह सर्किल पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने पहले शहीद निर्भया सिंह की प्रतिमा को सजाया और उसके बाद लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए शहीद निर्भया सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

पढ़ेंःराजगढ़ SHO सुसाइड केस पर बोले चूरू सांसद, CBI जांच पब्लिक की डिमांड थी... जल्द पूरे Episode का पर्दाफाश होगा

इस मौके पर झालावाड़ जिला पुलिस उपाधीक्षक विजय शंकर शर्मा भी मौजूद रहें. उन्होंने शहीद निर्भय सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, शहीदों के जीवन से हमें देश सेवा में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. ऐसे में हमें देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले सभी लोगों का स्मरण करना चाहिए और उनको प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए. इस तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि, युवा पीढ़ी को हमारे क्षेत्र और देश के सैनिकों के बलिदान से प्रेरणा मिलती रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details