झालावाड़.36 साल पहले पंजाब में चलाए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार में शहीद हुए निर्भय सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान शहरवासी निर्भय सिंह सर्किल पर एकत्रित हुए और शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही शहरवासियों ने निर्भय सिंह की प्रतिमा के पास क्षतिग्रस्त हुए सर्किल के पुनर्निर्माण की भी मांग की.
बता दें कि, 36 साल पहले आज ही के दिन झालावाड़ के निर्भय सिंह ने 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के दौरान दुश्मनों से लड़ते हुए अपनी जान गंवा दी थी. इस मौके पर हर साल उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन होता है. उसी तरह इस बार भी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लेकिन इस बार कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते शहरवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्भय सिंह सर्किल पर एकत्रित हुए. जहां उन्होंने पहले शहीद निर्भया सिंह की प्रतिमा को सजाया और उसके बाद लोगों ने पुष्प अर्पित करते हुए शहीद निर्भया सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.