झालावाड़. राजकीय पीजी कॉलेज में छात्रसंघ का चुनाव होगा, जिसमें एनएसयूआई और एबीवीपी अपने-अपने प्रत्याशियों का चुनाव में उतार रहे हैं. इस बीच एबीवीपी ने अपने प्रत्याशियों के पैनल की घोषणा कर दी है. एबीवीपी ने अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष पद पर नवीन भील, महासचिव पद पर रामेश्वर चौहान और संयुक्त सचिव पद पर राय सिंह लोधा को मैदान में उतारा है.
बता दें कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव का समच चल रहा है. प्रदेश के अनेक विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एनएसयूआई और एबीवीपी अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर रही है. ऐसे में झालावाड़ के राजकीय पीजी महाविद्यालय में भी एबीवीपी ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार दिया है.