राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र परिषद ने CAA के समर्थन में किया प्रदर्शन, विरोध करने वाले फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का बॉयकॉट की बात कही

झालावाड़ में निर्भय सिंह सर्किल पर राष्ट्रीय छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन में प्रदर्शन किया और इस अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का बायकाट करने की बात भी कही.

राष्ट्रीय छात्र परिषद, National Student Council, नागरिक संशोधन अधिनियम, Civil amendment act
छात्र परिषद ने CAA के समर्थन में किया प्रदर्शन

By

Published : Dec 24, 2019, 10:42 AM IST

झालावाड़. नागरिक संशोधन अधिनियम के समर्थन राष्ट्रीय छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने झालावाड़ के निर्भय सिंह सर्किल पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने इस एक्ट के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर जमकर सराहना भी की.

छात्र परिषद ने CAA के समर्थन में किया प्रदर्शन

छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की हम सराहना करते हैं. जिससे बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को भारत में शरण मिल पाएगी. इस दौरान उन्होंने इस अधिनियम का विरोध कर रहे लोगों और जामिया मिलिया में हुए उग्र प्रदर्शन की निंदा की.

पढ़ेंः सर्दी में वन्यजीवों को बचाने के लिए नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में किए गए हैं अच्छे इंतजाम...

छात्र परिषद का कहना है कि जो लोग इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. हम उनका बायकॉट करते हैं. साथ ही कुछ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और अभिनेत्री भी इस अधिनियम का विरोध कर रहे हैं. ऐसे में आज से हम उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करते हैं और आगे जो भी फिल्म आएगी उसके विरोध में प्रदर्शन करेंगे. उनका कहना है कि वो इस नागरिक संशोधन अधिनियम की कैंपेनिंग करते हुए जन जागरूकता करेंगे. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा इस एक्ट के बारे में समझ सके और अफवाह से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details