राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, एक की मौत, 17 घायल, चालक के खिलाफ मामला दर्ज - एक की मौत और 17 घायल

झालावाड़ जिले में रविवार देर रात्रि एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें 17 लोग जख्मी हो गए. इसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

Jhalawar speeding uncontrolled pickup overturned
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार पिकअप, एक की मौत व 17 घायल

By

Published : May 1, 2023, 5:07 PM IST

झालावाड़. जिले के जावर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात कस्बे के पट्टी चौराहे के पास एक तेज रफ्तार पिकअप सड़क से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. हादसे में पिकअप में सवार महिला, पुरुष व बच्चों सहित कुल 17 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. वहीं इस दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई.

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचायाः ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. मामले की जानकारी देते हुए जावर थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने कहा कि रविवार देर रात पट्टी चौराहे के पास एक पिकअप वाहन पलटने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा. बाद में घायलों को मनोहरथाना अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया था. इस हादसे में कुल 17 लोग जख्मी हुए हैं. जिनमें से कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं इस हादसे में एक युवक पवन सिंह भील निवासी सागोडी मध्यप्रदेश की उपचार के दौरान मौत हो गई.

ये भी पढ़ेंःChittorgarh Accident: टायर फटने से अनियंत्रित कार ट्रेलर से टकराई, तीन की मौत, एक की हालत गंभीर

पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंपाः मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इसके अलावा परिजनों के बयानों के आधार पर पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस दुर्घटना को लेकर अनुसंधान जारी है. दूसरी ओर हादसे में घायल हुए लोगों ने बताया कि वे सभी मध्यप्रदेश के सागोडी गांव के रहने वाले हैं. यह लोग जूनापानी में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. रास्ते में यह भयानक हादसा हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details