राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मी निलंबित...ये है पूरा मामला

अनियमितता बरतने को लेकर झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी ने कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया है.

थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

By

Published : May 21, 2019, 11:26 PM IST

झालावाड़. स्मैक बरामदगी के मामले में अनियमितता बरतने वाले थानाधिकारी और तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कड़ा रुख अपनाते उन्हेल थानाधिकारी सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

थानाधिकारी समेत चार पुलिसकर्मियों को किया निलंबित

झालावाड़ एसपी राममूर्ति जोशी के मुताबिक उन्हेल थाना अधिकारी महेंद्र यादव और थाने के तीन अन्य कॉन्स्टेबल मुकेश, अनुराग व दुष्यंत के बारे में सूचना मिली थी कि इनके द्वारा अवैध स्मैक बरामदगी के मामले में अनियमितता की जा रही है. इस सूचना की विश्वसनीयता की जांच गंगधार डीएसपी के माध्यम से करवाई गई. तो उन्होंने प्रमाणित किया कि स्मैक बरामदगी के मामले में इन पुलिसकर्मियों के द्वारा अनियमितता की गई है.

जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी और तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसपी जोशी ने बताया कि निलंबित पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. यह विभागीय कार्रवाई प्रभावित ना हो इसलिए इनको उन्हेल थाने से हटाकर झालावाड़ पुलिस लाइन में लगाया गया है. इस मामले में गंभीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details