झालावाड़. जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने शुक्रवार को एक साथ मनोहरथाना सर्किल क्षेत्र के दांगीपुरा, जावर तथा कामखेड़ा थाने का निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने सीएलजी सदस्यों की बैठक भी ली और बढ़ते साइबर अपराधों को लेकर लोगों को जागरूक किया.
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने शुक्रवार को अकलेरा तथा मनोहरथाना क्षेत्र के 3 थानों का ताबड़तोड़ निरीक्षण करते हुए सीएलजी सदस्यों की बैठक लेकर स्थानीय समस्याओं को भी सुना. इसके साथ ही लोगों को साइबर ठगी के मामलों से बचने के लिए जागरूक भी किया. अपने दौरे की शुरुआत में एसपी ऋचा तोमर कामखेड़ा थाने पहुंची जहां डीएसपी गिरधर सिंह तथा एसएचओ धनराज गुर्जर मौजूद रहे. इस दौरान सीएलजी बैठक में ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र तथा शांति समिति सदस्य शामिल हुए. तोमर ने ग्रामीणों को प्रदेश में लगातार बढ़ रहे साइबर अपराधों व साइबर ठगी के मामले को लेकर जानकारी देते हुए जागरूक होने के निर्देश दिए.