झालावाड़. जिले के झालरापाटन में 6 नवंबर से चन्द्रभागा मेला आयोजित किया गया. जिसमें कई दुकान अवैध रूप से लगाई जा रही है. इसकी जानकारी मेला प्रशासन को भी है. लेकिन, मेला प्रशासन की ओर से अभी तक ऐसी दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
बता दें कि 6 नवंबर को मेले में नीलामी प्रक्रिया करते हुए दुकानें आवंटित की गई थी. इसके बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. इसमें 326-327 नंबर दुकान किसी को भी आवंटित नहीं हुई थी, फिर भी मोहम्मद हुसैन नाम के व्यक्ति ने अवैध तरीके से वहां पर दुकान लगा रखी है. इसके बावजूद मेला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि मेला परिसर में बिना अनुमति के दुकान लगाना गैरकानूनी बताया गया है.