राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के चंद्रभागा मेले में अवैध तरीके से संचालित हो रहीं दुकानें - Jhalawar Chandrabhaga fair

झालावाड़ में 6 नवंबर से चंद्रभागा मेले का आयोजन किया गया है. इसमें बिना नीलामी के अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं. वहीं, इस मामले में मेला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. साथ ही मेला प्रशासन इस पर जवाब देने से भी बच रहा है.

झालावाड़ अवैध दुकानें ,Jhalawar Chandrabhaga fai

By

Published : Nov 17, 2019, 6:04 PM IST

झालावाड़. जिले के झालरापाटन में 6 नवंबर से चन्द्रभागा मेला आयोजित किया गया. जिसमें कई दुकान अवैध रूप से लगाई जा रही है. इसकी जानकारी मेला प्रशासन को भी है. लेकिन, मेला प्रशासन की ओर से अभी तक ऐसी दुकानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

बता दें कि 6 नवंबर को मेले में नीलामी प्रक्रिया करते हुए दुकानें आवंटित की गई थी. इसके बाद यह प्रक्रिया बंद कर दी गई थी. इसमें 326-327 नंबर दुकान किसी को भी आवंटित नहीं हुई थी, फिर भी मोहम्मद हुसैन नाम के व्यक्ति ने अवैध तरीके से वहां पर दुकान लगा रखी है. इसके बावजूद मेला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि मेला परिसर में बिना अनुमति के दुकान लगाना गैरकानूनी बताया गया है.

चंद्रभागा मेले में अवैध तरीके से दुकानें संचालित

पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास समेत कई राजनेताओं ने किया मतदान

मेला प्रशासन इस पर जवाब देने से भी बच रहा है. इस संबंध में मेला प्रशासन का कहना है कि दुकान लगने की जानकारी नहीं है, जबकि मेले में दुकानों की नीलामी मेला प्रशासन द्वारा ही की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details