मनोहरथाना (झालावाड़).जिले में करीबन तीन वर्ष पूर्व पर्यटन स्थल कामखेड़ा पटवार घर का निर्माण करवाया गया था. राजस्व विभाग के पटवारी बैठकर लोगों के कामकाज निपटाते थे, लेकिन आज पटवार घर की समय पर मरम्मत और देखरेख नहीं होने के कारण पटवार घर जर्जर हो गया.
झालावाड़ः पटवार घर के बाहर कूड़े का ढेर बना राहगिरों के लिए परेशानी का सबब - Jhalawar Manorathana Khabar
झालावाड़ के मनोहर थाना के कामखेड़ा में बना राजस्व विभाग का पटवार घर प्रशासन की लापरवाही के चलते जर्जर हो गया है. जिसके दरवाजे और खिड़कियां टूट चुकी हैं. वहीं पटवार घर के बाहर गंदगी का ढेर लगा हुआ है, जो राहगिरों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.
Jhalawar Manorathana Khabar,झालावाड़ पटवार घर बदहाल
पढ़ेंः पीजी हॉस्टल के छात्रों पर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने का आरोप, कॉलोनीवासियों ने किया थाने का घेराव
वहीं प्रशासन की इस अनदेखी के चलते पटवारियों ने पटवार घर में बैठना बंद कर दिया है, लेकिन जरूरतमंद लोग कामखेड़ा गांव के पटवारियों को ढूंढ़ने के लिए भटकते हुए देखे जा सकते हैं. ग्राम वासियों के समाजसेवी और बुद्धिजीवी लोगों ने जर्जर पटवार घर की मरम्मत कराकर पटवार घर में पटवारियों को पुन: बैठाने की मांग की है, ताकि गांव वासियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.