मनोहर थाना (झालावाड़).जिला मुख्यालय के एक गांव में विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद विवाहिता ने अपने पति के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.
पीड़िता ने दर्ज रिपोर्ट में खुद की जान को खतरा भी बताया है. पीड़िता ने बताया कि वह घर पर अकेली थी और उसका पति बाहर मजदूरी करने के लिए गया हुआ था. उसने बताया कि उसके बेटे को बुखार था, जिस पर वह डॉक्टर को दिखाने के लिए अस्पताल की ओर जा रही थी. अचानक एक युवक मिला और उसने कहा कि वो भी अकेला ही जा रहा है. जान पहचान होने के कारण पीड़िता उसकी बाइक पर बैठकर चिकित्सालय पहुंची.