झालावाड़. शहर के झालरापाटन में आयोजित हो रहे चंद्रभागा मेले में सोमवार से तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में प्रथम दिन पर्यटन विभाग द्वारा द्वारकाधीश मंदिर से चंद्रमौलेश्वर मन्दिर तक गाजे-बाजे और लोकनृत्य करते हुए शोभायात्रा निकाली गई.
झालरापाटन में निकाली गई शोभायात्रा यह शोभायात्रा झालरापाटन शहर के मुख्य मार्गों से होती हुए चंद्रमौलेश्वर मन्दिर तक पहुंची. शोभायात्रा में लोक कलाकारों के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. विदेशी मेहमानों को शोभायात्रा में घोड़ों पर बैठाया गया और पूरे शहर में घुमाया गया.
शोभायात्रा में लोगों के साथ अनेक लोक कलाकार भी शामिल हुए, जिन्होंने अलग-अलग प्रकार के लोकनृत्य प्रस्तुत किए. शोभायात्रा में कलाकारों ने कालबेलिया, चकरी और अनेक प्रकार के लोकनृत्य प्रस्तुत किए. जिनको देखकर स्थानीय लोगों के साथ-साथ विदेशी पर्यटकों भी रोमांचित हो उठे.
पढ़ेंः महाराष्ट्र में NCP को मिला सरकार बनाने का मौका, आज तक का समय
शोभायात्रा के दौरान लोकनृत्य के अलावा मनोरंजन के लिए कलाकारों ने अनेक प्रकार का स्वांग भी रचा, कई कलाकार जहां राम, लक्ष्मण और सीता के रूप में नजर आए. वहीं कई कलाकारों ने महात्मा गांधी का सवांग भी रचा. कई कलाकारों ने चार्ली चेपलिन और बंदर का स्वांग रचते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया. इस दौरान लोग इन कलाकारों के साथ सेल्फी लेते हुए भी नजर आए.