झालावाड़. पुलिस ने अपना सामाजिक सरोकार दिखाते हुए अब गरीब और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए आगे आई है. पुलिस ने एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है, जिस पर किसी भी जरूरतमंद व्यक्ति का नाम और पता मैसेज करने पर पुलिस उसके लिए निशुल्क खाद्य सामग्री की व्यवस्था करवाएगी. इसके लिए पुलिस ने बीट कांस्टेबल को भी निर्देशित किया है कि, अगर उनकी नजर में ऐसा कोई व्यक्ति आता है तो, तुरंत उस तक सहायता पहुंचाई जाए.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए चल रहे लॉकडाउन में कई ऐसे भी गरीब और असहाय लोग हैं, जिनकी दो वक्त की रोजी-रोटी के लिए संकट खड़ा हो गया है. उन लोगों के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने भी चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन और लोगों से अपील की थी कि, उन लोगों के खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जिसके बाद का काफी सामाजिक संगठन और लोग राशन सामग्री और खाने के पैकेट वितरित कर रहे हैं. ऐसे में अब झालावाड़ पुलिस ने अपना सामाजिक सरोकार दिखाते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया. इस हेल्पलाइन नंबर पर फोन या मैसेज करते ही पुलिस के गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराएगी.