झालावाड़.कोतवाली व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने बुधवार को शहर के हल्दीघाटी इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 7 लाख रुपए के अवैध पटाखे जब्त किए हैं. पुलिस ने गोदाम को सील कर दिया है. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी, वांछित अपराधियों ,अवैध शराब तस्करी में लिप्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस की जिला स्पेशल टीम को शहर के हल्दीघाटी इलाके में स्थित एक गोदाम में बिना लाइसेंस के अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी. इस पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोदाम पर छापा मारकर उसके अंदर रखे पटाखों के लगभग 175 कार्टन को जब्त किया है.