राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाई: झालावाड़ पुलिस ने बजरी खनन करते 3 डंपर, 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 2 जेसीबी की जब्त

झालावाड़ की सुनेल थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 3 डंपर, 2 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है. पुलिस कार्रवाई के दौरान सभी वाहनों के चालक मौका पाकर फरार हो गए. वहीं, अब पुलिस आगे की कार्रवाई खनन अधिनियम के तहत करेगी.

illegal gravel mining, vehicle seized during mining
बजरी खनन पर झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Sep 15, 2020, 5:32 PM IST

झालावाड़. अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन करते 3 डंपर, 2 जेसीबी और 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की है.

सुनेल थाना अधिकारी मनसी राम ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू के निर्देशानुसार अवैध खनन की धरपकड़ और रोकथाम के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सुनेल थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर बजरी रेती का अवैध खनन करते हुए 3 डंपर और 1 जेसीबी को आहू नदी के सुनारी क्षेत्र से और 1 जेसीबी को आहू नदी के सामरिया क्षेत्र से जब्त की है.

पढ़ें-जोधपुर: संदिग्ध दशा में मिला युवक का शव, हत्या का शक

पुलिस कार्रवाई को देखकर सभी वाहनों के चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. वहीं, पुलिस ने पिड़ावा रोड पर 1 ट्रैक्टर ट्रॉली जिसमें तिरपाल से ढक कर अवैध रेती बजरी लाई जा रही थी, उसको भी जब्त कर लिया है. थाना अधिकारी ने बताया कि सभी जब्त किए गए वाहनों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई खनन अधिनियम के अंतर्गत की जाएगी. इसकी सूचना खनन विभाग को भी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details