झालावाड़.जिले के कामखेड़ा में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए किए गए लाॅकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. शुक्रवार को जिले में कारोबार और आवागमन पूरी तरह से बंद रहा. जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के एहतियात उपायों के अन्तर्गत शुक्रवार को झालावाड़ शहर और आसपास के इलाकों का दौरा किया और समस्याओं की जानकारी ली.
झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ने जिले के धार्मिक स्थल कामखेड़ा बालाजी मंदिर पर दर्शन किए. इस मौके पर मनोहरथाना डीवाईएसपी दुर्गाराम चौधरी सहित कामखेड़ा थाना प्रभारी मदनलाल वर्मा भी मौजूद रहे. झालावाड़ एसपी ने संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाने और सावधानियां बरतने के निर्देश दिए, एसपी ने बाजारों में किराना, सब्जी सभी दुकानों पर सोशल डिस्टेंस बनाने की भी हिदायत दी.