मनोहरथाना (झालावाड़). जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम और अवैध कार्य अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम एवं थाना कामखेड़ा द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक खेत मालिक द्वारा अपने खेत में मक्का फसल की आड़ में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती को पकड़ा और खेत से गांजा के 58 किलो 740 ग्राम वजनी कुल 70 पौधे बरामद किए गए.
घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य में संगठित अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य के सभी जिलों में अभियान चलाया हुआ है. जिला झालावाड़ में मादक पदार्थों की अवैध खेती और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई एवं निगरानी की जा रही है. इस क्रम में जिला स्पेशल टीम को ग्राम नान्देडा के एक खेत मालिक द्वारा अपने में खेत बोई हुई मक्का की फसल की आड़ में मक्का के बीच अवैध रूप से गांजे की खेती की जाने की सूचना मिली.