राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस ने मक्का की आड़ में गांजे की खेती का किया पर्दाफाश, खेत मालिक पर मामला दर्ज - मनोहरथाना क्राइम न्यूज

झालावाड़ के कामखेड़ा थाना क्षेत्र में मक्का की खेती की आड़ में गांजा की खेती की जा रही थी. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा के करीब 70 पौधों को बर्बाद किया है. वहीं खेत मालिक पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

manohar thana news, expose cannabis cultivation
झालावाड़ पुलिस ने मक्का की आड़ में गांजे की खेती का किया पर्दाफाश

By

Published : Mar 11, 2021, 11:15 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में संगठित अपराधों की रोकथाम और अवैध कार्य अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई के लिए अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत जिला स्पेशल टीम एवं थाना कामखेड़ा द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक खेत मालिक द्वारा अपने खेत में मक्का फसल की आड़ में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खेती को पकड़ा और खेत से गांजा के 58 किलो 740 ग्राम वजनी कुल 70 पौधे बरामद किए गए.

घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राज्य में संगठित अपराधों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा राज्य के सभी जिलों में अभियान चलाया हुआ है. जिला झालावाड़ में मादक पदार्थों की अवैध खेती और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला स्पेशल टीम द्वारा लगातार कार्रवाई एवं निगरानी की जा रही है. इस क्रम में जिला स्पेशल टीम को ग्राम नान्देडा के एक खेत मालिक द्वारा अपने में खेत बोई हुई मक्का की फसल की आड़ में मक्का के बीच अवैध रूप से गांजे की खेती की जाने की सूचना मिली.

यह भी पढ़ें-श्रीगंगानगर में अचानक बस में आग लगने से मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

इस पर राजेश यादव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और रणवीर सिंह वृत्ताधिकारी वृत्त मनोहरथाना के सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी दिनेश कुमार हेड कानि., प्रेमबिहारी थानाधिकारी कामखेड़ा और अजय कुमार शर्मा थानाधिकारी जावर के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए खेत पर छापा मारा, जहां खेत पर मक्का की फसल की आड़ में एक क्यारी में गांजे की खेती कर रखी थी, जिसमें कुल 70 पौधे जिनका कुल वजन 58 किलो 740 ग्राम बरामद किए गए. खत मालिक इस दौरान फरार हो गया, जिसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तलाश अनुसधान की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details