राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: पुलिस ने नष्ट की अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री - अवैध शराब का कच्चा माल

झालावाड़ की गंगधार थाना पुलिस ने उन्हेल थाना और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया. पुलिस ने कालीसिंध और चंबल नदी के किनारे कंजर डेरों में अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री और 13 हजार लीटर वॉश नष्ट किया.

raw material of illegal alcohol, अवैध शराब का कच्चा माल
पुलिस ने नष्ट की अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री

By

Published : Jan 21, 2021, 8:00 PM IST

झालावाड़.गंगधार थाना पुलिस ने उन्हेल थाना और आबकारी विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री को नष्ट किया. पुलिस ने कालीसिंध और चंबल नदी के किनारे कंजर डेरों में अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री और 13 हजार लीटर वॉश नष्ट किया.

पढ़ेंःझालावाड़ में तांडव का विरोध, प्रकाश जावेड़कर से इस्तीफे की मांग

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले के गंगधार क्षेत्र में जयराम बड़ी संख्या में कंजर समाज के लोग रहते हैं. जो चोरी-छिपे अवैध रूप से हथकढ़ शराब के उत्पादन और विक्रय का कार्य करते हैं. ऐसे में इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए. इसी के तहत गंगधार थाना पुलिस ने उन्हेल थाना पुलिस और आबकारी विभाग के साथ मिलकर कालीसिंध और चंबल नदी के किनारे जंगलों में सर्च अभियान चलाया.

पढ़ेंःएबीवीपी ने कुलपति सचिवालय का किया घेराव, कोरोना में हॉस्टल फीस माफ करने और सुविधाएं बढ़ाने की मांग की

ऐसे में पुलिस को कंजर डेरा कोलवा गुजरान में अवैध कच्ची हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां मिली. साथ ही मौके पर विभिन्न टंकियों में 13 हजार लीटर वॉश भी भरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची शराब बनाने की सामग्री व 13 हजार लीटर वास नष्ट की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details