राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 19 हजार लीटर वॉश की नष्ट, 115 लीटर हथकढ़ शराब बरामद

झालावाड़ जिले में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. झालावाड़ पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर 115 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की और 19 हजार लीटर वॉश नष्ट की है.

illegal liquor destroyed
illegal liquor destroyed

By

Published : Oct 26, 2021, 5:48 PM IST

झालावाड़. जिला पुलिस ने अवैध शराब बनाने के तीन ठिकानों पर कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस ने 19 हजार लीटर वॉश और 15 चालू भट्टीयां नष्ट की हैं. 115 लीटर हथकढ़ शराब भी बरामद की गई. अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिले में अवैध एवं हथकढ़ शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.

एसपी ने बताया कि मध्य प्रदेश की सीमा से लगे हुए झालावाड़ जिले के अति संवेदनशील गांवों में आबकारी निरोधक दल के साथ कार्रवाई की गई. जिसमें पुलिस ने कोलवा कंजर बस्ती गांव के पास छोटी काली सिंध नदी में 11 हजार लीटर वॉश नष्ट की और 7 चालू भट्टियों को भी नष्ट किया. इसके बाद टोकडा कंजर बस्ती में कार्रवाई की गई. जहां पर 2 हजार लीटर वाश नष्ट की गई एवं 3 चालू भट्टी नष्ट की गई. इसके बाद रावतपुरा कंजर बस्ती के पास छोटी काली सिंध नदी क्षेत्र में कार्रवाई की गई. जहां पर 6 हजार लीटर वाश नष्ट की गई तथा 5 चालू भट्टी नष्ट की गई.

पढ़ें:Dungarpur: बेटे के सिर पर खाट के पाए से वार कर हत्या, हिरासत में आरोपी पिता

इस तरह कुल मिलकार झालावाड़ पुलिस ने 3 स्थानों पर 19 हजार लीटर वाश और 15 चालू भट्टीयां नष्ट कीं. साथ ही 115 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details