राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 80 लाख की कीमत का अवैध गुटखा पकड़ा - झालावाड़ पुलिस न्यूज

झालावाड़ पुलिस की जिला स्पेशल टीम ने ट्रक पर ले जा रहे 80 लाख रुपये का अवैध गुटखा पकड़ा है. पुलिस ने गुटखे के साथ ट्रक को भी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

Police Action on Illegal Gutkha, Gutkha Full Truck Caught
झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : May 9, 2020, 10:17 PM IST

झालावाड़.जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने गुटखे पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने खाद्य सामग्री ले जा रहे एक ट्रक में से 80 लाख रुपये की कीमत का अवैध गुटखा बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक और गुटके सहित आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. झालावाड़ की जिला स्पेशल टीम ने ट्रक में से गुटके से भरे हुए 38 बोरे बरामद किए हैं. जिनकी वर्तमान कीमत करीब 80 लाख रुपये बताई जा रही है.

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

जिला स्पेशल टीम के सीआई जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि लॉकडाउन के चलते सरकार ने तंबाकू उत्पादों और गुटखे पर प्रतिबंध लगाया है, लेकिन फिर व्यापारी अवैध रूप से गुटखे का परिवहन और बिक्री कर रहे हैं. इसी को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से अवैध गुटखा व तम्बाकू उत्पादों को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें-जोधपुर: 60 प्रवासी पहुंचे नागौरी गेट थाने, पुलिस के आगे हाथ जोड़कर की घर भिजवाने की मांग

इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली थी. जिस पर जिला स्पेशल टीम ने कोतवाली थाना पुलिस के साथ मिलकर खंड्या तिराहे पर नाकाबंदी की. एक ट्रक जो चावल और परमल के कट्टे लेकर जा रहा था, उसे रोककर उसकी तलाशी ली. जिसमें चावल व परमल के कट्टों के नीचे 38 बोरे अवैध गुटखे से भरे हुए थे. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है और ट्रक व अवैध गुटखे को जब्त कर लिया है.

पढ़ें-Corona पॉजिटिव गर्भवती की सफल सिजेरियन डिलीवरी, नवजात में नहीं कोरोना के लक्षण

पुलिस ने बताया कि गुटखे की पुरानी कीमत 11 लाख रुपये है, जबकि लॉकडाउन में अवैध रूप से बेचने पर इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपये है. पुलिस ने बताया कि यह ट्रक असनावर से भरकर आ रहा था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इससे और भी जानकारी मिलने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details