झालावाड़.सांसद दुष्यंत सिंह के कार्यालय से कीमती सामान चुराने वाले चोर को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. झालावाड़ पुलिस ने चोर रामविलास मीणा को अकलेरा थाना क्षेत्र के गोरियाखेड़ी गांव से गिरफ्तार किया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना कबूला है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने सांसद कार्यालय से चुराई हुए एलईडी टीवी को झालरापाटन के शाहरुख कबाड़ी वाले को बेचना बताया. ऐसे में पुलिस जब कबाड़ी वाले के घर पहुंची तो वह घर से फरार हो गया. पुलिस अभी तक चोरी का सामान बरामद नहीं कर पाई है. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करके बताया कि आरोपी स्मेक का आदि है.