राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस ने बस से पकड़ी नशे की खेप, 9 लाख की अफीम सहित तस्कर गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस एक्टिव मोड में है.झालावाड़ पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए मध्यप्रदेश परिवहन की बस से करीब 9 लाख की अफीम को बरामद किया. बस झालावाड़ से कोटा जा रही थी.

Smuggler Arrested
नशे की खेप

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 6:03 PM IST

झालावाड़. शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात अवैध मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.पुलिस ने कार्रवाई हुए मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस से 9 लाख की अफीम बरामद किया है. जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को देवरीघटा इलाके में मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस में मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और डीएसपी मुकुल शर्मा के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. तस्करी कर ले जाई जा रही अफीम की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बरामद अफीम की मात्रा 1 किलो 780 ग्राम बताई है. शहर कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह के नेतृत्व में देवरीघटा के समीप नाकाबंदी कर झालावाड़ से कोटा जा रही मध्यप्रदेश परिवहन की बस को रुकवाकर तलाशी ली. इस दौरान बस में बैठे संदिग्ध शख्स महेंद्र सिंह के बैग से 1 किलो 780 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई.

पढ़ें:Rajasthan: पुलिस ने रोडवेज बस से बरामद की 1.70 करोड़ की स्मैक, एक तस्कर गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी महेंद्र सिंह को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस आरोपी से मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त तथा उसके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगालने में जुटी है. जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में मादक पदार्थ तथा शराब परिवहन और अवैध नकदी की रोकथाम के लिए बॉर्डर इलाकों में सख्ती बढ़ा दी गई है. उन्होंने बताया कि जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस का सर्च अभियान लगातार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details