झालावाड़. शहर कोतवाली पुलिस ने बीती रात अवैध मादक तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की.पुलिस ने कार्रवाई हुए मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस से 9 लाख की अफीम बरामद किया है. जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को देवरीघटा इलाके में मध्य प्रदेश परिवहन की एक बस में मादक पदार्थ तस्करी का इनपुट मिला था. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और डीएसपी मुकुल शर्मा के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. तस्करी कर ले जाई जा रही अफीम की कीमत में अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में एक तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बरामद अफीम की मात्रा 1 किलो 780 ग्राम बताई है. शहर कोतवाली थाना प्रभारी भूरी सिंह के नेतृत्व में देवरीघटा के समीप नाकाबंदी कर झालावाड़ से कोटा जा रही मध्यप्रदेश परिवहन की बस को रुकवाकर तलाशी ली. इस दौरान बस में बैठे संदिग्ध शख्स महेंद्र सिंह के बैग से 1 किलो 780 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद हुई.