झालावाड़. जिले में एक बार फिर पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है. जिसमें दांगीपुरा पुलिस ने मजदूरी के बाद अपने घर के बाहर बैठकर शराब पी रहे युवक को उठाकर थाने ले आई और यहां बेरहमी से मारपीट की. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने युवक से लाठी बेल्ट और पट्टों से बेरहमी से मारपीट की है. घटना के बाद पीड़ित ने झालावाड़ पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा है. पीड़ित ने मामले के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
झालावाड़ पुलिस का बेरहम चेहरा पढ़ें- अजमेर पुलिस की कार्रवाई: छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी अहमदाबाद से गिरफ्तार
पीड़ित युवक गोमचंद ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है. रविवार को वह मजदूरी का काम कर अपने घर पहुंचा और उसके बाद घर के बाहर बैठकर थोड़ी शराब पी. इसी दौरान वहां से गुजर रही पुलिस की गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मियों ने उसे जबरदस्ती पुलिस थाने ले गए. जहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई.
युवक की हालत बिगड़ती देख पुलिसकर्मियों ने बाद में उसकी जमानत करवाई. इसके बाद सोमवार को पीड़ित युवक ने झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक को परिवाद सौंपा है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, मामले में झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी. अगर इस मामले में पुलिसकर्मी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.