राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Online Gambling और क्रिकेट पर सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नगदी और कई उपकरण जब्त... महिला समेत तीन गिरफ्तार - online gambling in india

झालावाड़ (Jhalawar) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए ऑनलाइन गैंबलिंग (Online Gambling) और सट्टे के कारोबार (Betting) का भंडाफोड़ किया है. जिला पुलिस की स्पेशल टीम ने धरपकड़ अभियान के तहत करीब 3 लाख नगद और कई उपकरण जब्त किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Jhalawar Crime News
Superintendent of Police Monika Sen

By

Published : Nov 15, 2021, 2:25 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 4:15 PM IST

झालावाड़.पुलिस ने ऑनलाइन गैंबलिंग और क्रिकेट मैच पर सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई में करीब तीन लाख रुपये कैश, 3 चेक, 1 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, सीपीयू, मॉनिटर, पेन ड्राइव और 15 सिम कार्ड जब्त किए हैं. इसके साथ ही एक महिला सहित 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. आरोपियों में पारितोष अग्रवाल, अमजद खान और कल्पना राठौर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बद्री पोरवाल नाम का आरोपी अभी फरार चल रहा है.

अभियान के तहत की कार्रवाई

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि जिला स्पेशल टीम की ओर से ऑनलाइन गैंबलिंग और क्रिकेट पर सट्टा के खिलाफ धरपकड़ अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाना क्षेत्र के पाटीदार जी के पेट्रोल पंप के पीछे सिविल लाइंस में अग्रवाल सेल्स के नाम से संचालित एजेंसी पर छापा मारा गया. इस दौरान पुलिस ने ऑनलाइन गैंबलिंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 लाख, 93 हजार 275 नगद, 3 चेक, 1 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, 2 सीपीयू, 2 मॉनिटर, 1 पेन ड्राइव व 15 सिम कार्ड जब्त किए हैं. इसके साथ ही एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें - झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई...2 सटोरियों को गिरफ्तार करते हुए बरामद किया मोबाइल और केलकुलेटर

छापेमारी के दौरान पुलिस ने ऑनलाइन गैंबलिंग का भंडाफोड़ करते हुए 2 लाख, 93 हजार 275 नगद, 3 चेक, 1 एटीएम कार्ड, 10 मोबाइल, 2 सीपीयू, 2 मॉनिटर, 1 पेन ड्राइव व 15 सिम कार्ड जब्त किए हैं. साथ ही एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details