राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 3 तस्कर गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद - हथियारों का जखीरा बरामद

झालावाड़ की सुनेल थाना पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार करते हुए उनसे पांच देसी कट्टे, दो पिस्टल, एक रिवॉल्वर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.

Police arrested three smugglers, jhalawar news, झालावाड़ न्यूज
पुलिस ने किया तीन तस्करों को गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2019, 6:06 PM IST

झालावाड़. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है, जिसमें 5 देशी कट्टे, 2 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर और 2 जिंदा कारतूस शामिल हैं.

पुलिस ने किया तीन तस्करों को गिरफ्तार

वहीं पिड़ावा डीवाईएसपी कैलाश चंद्र ने बताया, कि शनिवार देर रात सुनेल थानाधिकारी गश्त कर रहे थे, तभी वहां पर बिना नंबरों की मोटरसाइकिल पर तीन लोग जाते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनको रोककर पूछताछ करना चाहा तो तीनों बाइक लेकर भाग निकले. बता दें, कि पुलिस ने उनको पीछा करते हुए दबोचा और तलाशी ली, जिसमें तीनों लोगों से पुलिस ने हथियार बरामद किए.

पढ़ेंःझालावाड़: मच्छरों की टिकिया नहीं करती कोई काम, रातों की नींद उड़ी

बता दें, कि पुलिस ने तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें सलमान खान और फरीद मंसूरी झालावाड़ शहर के रहने वाले हैं. वहीं तीसरा तस्कर अल्ताफ चित्तौड़गढ़ का रहने वाला है. पुलिस ने बताया, कि गिरफ्तार तीनों लोग आपराधिक प्रवृत्ति के हैं और इन तीनों के खिलाफ विभिन्न थानों में लूटपाट और मारपीट के कई केस दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details