झालावाड़. जिले की सुनेल थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों तस्करों से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है, जिसमें 5 देशी कट्टे, 2 पिस्टल, 1 रिवॉल्वर और 2 जिंदा कारतूस शामिल हैं.
वहीं पिड़ावा डीवाईएसपी कैलाश चंद्र ने बताया, कि शनिवार देर रात सुनेल थानाधिकारी गश्त कर रहे थे, तभी वहां पर बिना नंबरों की मोटरसाइकिल पर तीन लोग जाते हुए दिखाई दिए. जब पुलिस ने उनको रोककर पूछताछ करना चाहा तो तीनों बाइक लेकर भाग निकले. बता दें, कि पुलिस ने उनको पीछा करते हुए दबोचा और तलाशी ली, जिसमें तीनों लोगों से पुलिस ने हथियार बरामद किए.