राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहुरूपिए का स्वांग रचाकर करते थे रेकी, फिर लग्जरी गाड़ी से आकर करते थे चोरी...हत्थे चढ़े तीन शातिर - झालावाड़ पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

झालावाड़ में पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर पहले (Theft cases in Jhalawar) बहुरूपिए का स्वांग रचाकर सूने मकानों की रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही लग्जरी गाड़ी से आकर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.

Theft cases in Jhalawar
Theft cases in Jhalawar

By

Published : Jan 5, 2023, 10:31 PM IST

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में गत दिनों हुई आधा दर्जन मकानों की चोरी के मामले को गुरुवार को पुलिस (Theft cases in Jhalawar) ने खुलासा किया है. इस मामले में पुलिस ने सीमावर्ती मध्यप्रदेश के दो शातिर बदमाशों सहित जिले के पिडावा क्षेत्र के भी एक शातिर चोर को दबोचा है. तीनों शातिर वारदात को अंजाम देने से पहले बहरूपिये का स्वांग रचकर सूने मकानों की रेकी करते थे और फिर लग्जरी गाड़ी से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

गुरुवार शाम को झालावाड़ पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि गत दिनों जिले के सुनेल कस्बे में आधा दर्जन मकानों में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. इसके बाद से इन वारदातों के खुलासे के लिए पिड़ावा पुलिस वृत्त क्षेत्र की टीम को लगाया गया था. इस दौरान मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया था. इसके बाद पुलिस ने सीमावर्ती मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के हार्डकोर बदमाश अशोक गायरी और सूरज धानका सहित जिले के पिडावा क्षेत्र के शातिर चोर कालू सिंह को धर दबोचा. पुलिस के अनुसार ये सभी बदमाश चोरी की वारदात से पहले बहरूपिये का स्वांग रचकर सूने मकानों की रेकी करते थे और बाद में मौका मिलते ही लग्जरी गाड़ी से चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

पढ़ें. अलवर में चोरों का आतंक, एक ही रात में कई घरों से सामान किया चोरी

पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से एक लग्जरी कार भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से (police arrested three miscreants of Theft) पूछताछ में जुटी है. प्रारंभिक जानकारी में इन बदमाशों ने राजस्थान के झालावाड़ गुलाबपुरा भीलवाड़ा और सीमावर्ती मध्य प्रदेश के इंदौर मंदसौर और आगर जिले में भी वारदातों को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि मामले में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details