झालावाड़. जिला स्पेशल टीम ने मध्य प्रदेश की राजगढ़ जेल से 2009 में जेल तोड़कर फरार हुए 10 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिला स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी झालावाड़ शहर में ही कहीं रह रहा है. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ किरण कंग सिद्धू ने बताया कि संगठित अपराधियों पर नकेल कसने व फरार अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है. ऐसे में झालावाड़ की जिला स्पेशल टीम को मध्य प्रदेश के राजगढ़ कारागृह से फरार बंदी के झालावाड़ शहर में रहने की सूचना मिली थी. जिस पर जिला स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कालू लाल को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें-अलवर: फायरिंग मामले में फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के मामले में कालूलाल को 2009 में 10 वर्ष की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उसे राजगढ़ कारागृह में बंद कर दिया गया था. लेकिन वह 2009 में जेल तोड़कर फरार हो गया था तथा 2 सालों से पुलिस को मिल नहीं रहा था. ऐसे में राजगढ़ पुलिस अधीक्षक ने 2011 में कालू लाल पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था. परंतु मुलजिम काफी चालाक व शातिर किस्म का अपराधी होने से मध्य प्रदेश पुलिस के हाथ नहीं लग रहा था. जिसके बाद राजगढ़ एसपी ने कालू लाल की गिरफ्तारी के लिए 26 नवंबर 2020 को 10000 रुपये का इनाम घोषित किया. जिसके बाद झालावाड़ की जिला स्पेशल टीम ने झालावाड़ शहर से कालू लाल को गिरफ्तार कर लिया है.