राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ के मनोहरथाना में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च - मनोहरथाना पुलिस

झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने क्षेत्र की संवेदनशीलत और पंचायती राज के चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च किया. इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स के करीब 50 जवान मौजूद रहे.

jhalawar news, flag march, झालावाड़ समाचार, रैपिड एक्शन फोर्स
मनोहरथाना में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

By

Published : Dec 5, 2019, 10:08 AM IST

मनोहरथाना (झालावाड़).मनोहरथाना में पंचायती राज चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार गांव, कस्बे और ढाणियों में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस के जवानों ने मिलकर शांति का संदेश देते हुए फ्लैग मार्च किया. बताया जा रहा है कि इस दौरान रेपिड एक्शन फोर्स सी 83 बटालियन की एक प्लाटून, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और पुलिस जवानों की ओर से क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया गया.

मनोहरथाना में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स ने किया फ्लैग मार्च

इसके बारे में आरएएफ के सहायक कमांडो भानु प्रसाद मीणा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स की सी / 83 बटालियन की एक प्लाटून और जिले के सभी थानों के एस एच ओ अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. कमांडो ने बताया कि क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए और भविष्य में किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक तनाव और दंगों निपटने के लिए फ्लैग मार्च किया गया है.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: प्याज के बाद दालों ने बिगाड़ा घर का बजट...आम आदमी पर महंगाई की मार

इस दौरान क्षेत्र के सभी गांव कस्बे ढाणियों के प्रमुख मार्गों, चौक-चौराहे और गली-मोहल्ले में फ्लैग मार्च किया गया. कमांडेंट भानु प्रसाद मीणा ने बताया कि 50 से अधिक जवान और 20 से अधिक पुलिस जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details