राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई, 800 ग्राम अफीम के साथ 2 गिरफ्तार - Jhalawar police action

झालावाड़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अफीम के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 800 ग्राम अफीम बरामद की है.

Police action against illegal drugs,  Jhalawar police action
झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Oct 10, 2020, 9:43 PM IST

झालावाड़. जिले की मंडावर थाना पुलिस ने शनिवार को 800 ग्राम अफीम के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में प्रयोग की जाने वाली मोटरसाइकिल भी जब्त की है.

झालावाड़ पुलिस की कार्रवाई

मंडावर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर जिले में संगठित अपराध की रोकथाम, अवैध कार्यों जुआ सट्टा और अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आकस्मिक नाकाबंदी के दौरान मंडावर थाना क्षेत्र के तीनधार रोड पर 2 अभियुक्तों को रोककर उनकी तलाशी ली गई. इस दौरान उनके पास से कुल 800 ग्राम अफीम बरामद हुई. जिसके बाद एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए उनको गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-भरतपुर: बहन से छेड़छाड़ के विरोध पर बदमाश ने भाई के सिर में मारी गोली, हालत गंभीर

थानाधिकारी ने बताया कि मंडावर रोड पर गोवर्धन सिंह (28) पुत्र गंगाराम सौंधिया निवासी बंजारों का डेरा थाना पगारिया और लाल सिंह (21) पुत्र चंदर सिंह सोंधिया निवासी दरियावपुरा थाना डग को 800 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि साथ ही तस्करी में काम में ली जाने वाली मोटरसाइकिल सहित दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाने में एनडीपीएस की धारा में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. पुलिस की ओर से आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में भी पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details