झालावाड़.जिला पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट न्यायाधीश बृजेश पवार ने शुक्रवार को नाबालिग से दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को सजा सुनाई. उन्होंने फैसला सुनाते हुए दोषी को 20 साल के कठोर कारावास के साथ ही उस पर 1 लाख 10 हजार का अर्थदंड लगाया. साथ ही कहा कि अर्थदंड की राशि न चुकाने की सूरत में दोषी को दो साल अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी. मामले में पॉक्सो कोर्ट के विशिष्ट लोक अभियोजक रामहेतार गुर्जर ने बताया कि जिले के घाटोली थाना क्षेत्र में दो साल पहले नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था, जिसकी पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
दर्ज रिपोर्ट में बताया था कि घाटोली के सेमली खुर्द निवासी कालूलाल मीणा ने बकरी चराने के दौरान पीड़िता से जबरन दुष्कर्म किया था. पीड़िता की ओर से बताया कि जब भी वो खेत या उसके जीजा के घर जाती थी तो आरोपी उससे जबरन दुष्कर्म किया करता था. इतना ही नहीं उसने बताया कि जब भी वो अपने घर से बाहर निकलती थी तो आरोपी उसका पीछा किया करता था और फिर उसे धमकी देता था. पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके भाई की हत्या करने की धमकी देता था. विशिष्ट लोक अभियोजक ने बताया कि मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कालूलाल मीणा को गिरफ्तार कर लिया था और उसे कोर्ट के फैसला सुनाए जाने तक झालावाड़ न्यायिक अभिरक्षा में रखा गया.