अकलेरा (झालावाड़).जिले के अकलेरा कस्बे में चंद्रभागा मेले के अवसर पर राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
बता दें कि लोक कलाकारों में गोवा, महाराष्ट्र, जोधपुर, पश्चिम बंगाल, असम, छोटा उदयपुर और गुजरात के कलाकारों ने कई सुंदर आश्चर्य जनक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. सर्व प्रथम देखनी और समई कला के कलाकारों ने प्रस्तुति दी. इसके बाद महाराष्ट्र की करीब एक दर्जन महिला कलाकारों ने अपनी भाषा मे बहुत ही सुंदर नृत्य कर गीत की प्रस्तुति दी. इसके बाद कालबेलिया नृत्य का कार्यक्रम हुआ. वहीं पश्चिम बंगाल के कलाकारों ने भगवान के रुप धारण कर अपनी संस्कृति से अवगत कराया.