झालावाड़. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में झालावाड़ जिले ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. राजधानी जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज भवन में झालावाड़ को राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया हैं.
परिवार कल्याण कार्यक्रम में झालावाड़ रहा टॉप पर, सीएमएचओ को प्रशस्ति पत्र और 15 लाख का चेक देकर किया गया सम्मानित
राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम में झालावाड़ जिले ने पूरे राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं. ऐसे में झालावाड़ सीएमएचओ को चिकित्सा मंत्री ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 15 लाख का चेक देकर सम्मानित किया.
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने झालावाड़ सीएमएचओ डॉक्टर साजिद खान को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 15 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया. व्यक्तिगत पुरस्कार की श्रेणी में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुन्ना लाल मीणा को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और 10 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया. वहीं पंचायत समिति के लिहाज से झालावाड़ की खानपुर पंचायत समिति भी राज्य में प्रथम पायदान पर रही. ऐसे में पंचायत समिति प्रधान गायत्री राठौड़ को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न व 7 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा, मिशन निदेशक एनएचएम हेमंत गोरा, अतिरिक्त मिशन निदेशक शंकर लाल कुमावत और जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ वीके माथुर मौजूद रहे.