राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jhalawar murder: पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या - अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिडावा थाना क्षेत्र में मंगलवार को खाई में मिली युवक की लाश के केस का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दंपती को गिरफ्तार किया है.

Jhalawar murder
पति-पत्नी ने मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

By

Published : May 31, 2023, 10:48 PM IST

Updated : May 31, 2023, 10:56 PM IST

झालावाड़. जिले के पिडावा थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को सड़क किनारे खाई में हुए एक युवक के ब्लाइंड मर्डर का बुधवार को खुलासा करते हुए पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हैरत की बात यह है कि युवक को मौत के घाट उतारने वाला एक दंपती जोड़ा निकला है.

ये भी पढ़ेंःTushar Murder Case: अवैध संबंधों को छुपाने के लिए मां ने गला घोंट कर की थी अपने ही बच्चे की हत्या

युवक की पहचान अरविंद के रूप में हुईःमामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि बीते मंगलवार को पुलिस को पिड़ावा थाना क्षेत्र के सुसनेर रोड पर सड़क किनारे बनी हुई खाई में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे. पुलिस द्वारा प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण मानते हुए अनुसंधान की कार्रवाई को शुरू किया था. जिसमें पुलिस ने मौके पर ही जिले की एफएसएल टीम तथा डॉग स्क्वायड को बुलाकर मामले में साक्ष्य जुटाना प्रारंभ किया था. पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती युवक की पहचान की थी. बाद में युवक की पहचान अरविंद नाम के व्यक्ति के रूप में हुई.

मामा ने थाने में की थी शिकायतः इधर पिड़ावा थाना में मृतक के मामा ने परिवाद पेश किया था कि उसके भानेज अरविंद के उर्मिला पत्नी सूरज के मध्य काफी समय से अवैध संबंध था. कई बार अरविंद को समझाया किंतु अरविंद ने उर्मिला से संबंध नहीं तोड़ा, अरविंद का कहना था कि उर्मिला उसे धमकी देती है. अगर उसने संबंध तोड़ने की कोशिश की तो वह उसे जान से मरवा देगी. उर्मिला और अरविंद के अवैध संबंधों की जानकारी उर्मिला के पति सूरज को डेढ़ साल पहले ही थी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध संबंधों के चलते ही पति-पत्नी ने एक पूर्व नियोजित तरीके से पत्नी के प्रेमी अरविंद की धारधार हथियार से हत्या कर उसके शव को बोलियाबारी सुसनेर मार्ग पर फेंक दिया था.

Last Updated : May 31, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details