झालावाड़.शहर के मदारी खां तालाब कच्ची बस्ती में एक मकान में सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई. जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी. जिसके बाद दमकल मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय के पीछे स्थित मदारी खां तालाब कच्ची बस्ती में रहने वाले रामलाल नामक व्यक्ति के मकान में गैस सिलेंडर में लीकेज हो गया, जिस पर उसके घर वालों ने ध्यान नहीं दिया और जैसे ही गैस जलाने गए तो सिलेंडर भभक गया. जिससे पूरे मकान में आग लग गई.