झालावाड़. जिले में सालों से अटकी हुई लॉ कॉलेज की मान्यता को बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने मंजूरी दे दी है. इसके अलावा बार काउंसिल ने बूंदी, धौलपुर और नागौर के लॉ कॉलेजों को भी मान्यता प्रदान की है. वहीं, मान्यता मिलने के साथ ही झालावाड़ लॉ कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है. यह प्रवेश प्रकिया 15 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगी. जिसमें 60 सीटों के लिए विद्यार्थियों को प्रवेश दिए जाएंगे.
झालावाड़ लॉ कॉलेज को मिली मान्यता बता दें, कि लॉ कॉलेज के लिए नए भवन का निर्माण भी हो चुका है. ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया के बाद विद्यार्थियों के लिए नए भवन में कक्षाएं शुरू होंगी. जहां पर विद्यार्थियों को अकादमी भवन, प्रशासनिक भवन, लाइब्रेरी, मूट कोर्ट जैसी सुविधाएं भी मिल पाएंगी. झालावाड़ लॉ कॉलेज में विद्यार्थी काफी कम फीस में कानून की पढ़ाई हासिल कर पाएंगे.
पढ़ें- सटोरियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 1लाख 36 हजार रुपये सहित 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार
लॉ कॉलेज को मान्यता मिलने और प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने से झालावाड़ के कई युवाओं के चेहरे खिल उठे हैं. विद्यार्थी अब धीरे-धीरे प्रवेश लेने के लिए महाविद्यालय में पहुंचने लगे हैं. विद्यार्धियों का कहना है, कि वो कई वर्षों से इस उम्मीद में बैठे हुए थे, कि झालावाड़ में ही उनको विधि की पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. ऐसे में अब उनका यह सपना साकार होता हुआ नजर आ रहा है.
इतने दिनों से लॉ कॉलेज में प्रवेश नहीं होने के चलते झालावाड़ के विद्यार्थियों को मध्यप्रदेश या कोटा में जाकर कानून की पढ़ाई करनी पड़ रही थी. लेकिन अब झालावाड़ में ही विद्यार्थियों को कानून की पढ़ाई करने का अवसर मिल सकेगा.
जनरल | 1680 |
ओबीसी | 1220 |
एससी/एसटी | 1220 |